असम: बीटीसी चुनाव में एनडीए सहयोगी बीपीएफ की बड़ी जीत, 40 में से 28 सीटों पर जमाया कब्जा
असम में हुए बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव में एनडीए की सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीपीएफ ने 40 में से 28 सीटें जीतकर परिषद पर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।बीटीआर के पांच जिलों कोकराझार, चिरांग, उदालगुरी, बक्सा और तामुलपुर में कुल 316 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। बीटीसी चुनाव के लिए मतदान 22 सितंबर को हुआ था। संयुक्त पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अध्यक्ष प्रमोद बोरो वर्तमान में बीटीसी के प्रमुख हैं। इस चुनाव में यूपीपीएल को बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने कड़े मुकाबले में हरा दिया है। बीपीएफ ने 40 में से 28 सीटें जीतकर परिषद पर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।बीपीएफ का सहयोगी दल है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने चुनाव से पहले बीटीआर क्षेत्र में कई चुनावी सभाएं की थीं। भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था, यह चुनाव बीटीआर में एक नई शुरुआत सुनिश्चित करेगा। भाजपा ने बीटीसी चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। हम बीटीआर में सभी योजनाओं को लागू करेंगे। बीटीआर कीपांच लाख महिलाएं असम के ओरुनोदोई योजना, महिला उद्यमिता योजना में शामिल होंगी और बीटीआई की लड़कियों को निजुट मोइना योजना के तहत लाभ मिलेगा। भाजपा बीटीआर के लोगों को सांविधानिक सुरक्षा और जमीन के अधिकार दिलाने के लिए काम करेगी। वहीं, प्रमोद बोरो ने कहा कि उनका शासन बीटीआर में वर्षों के हिंसा के बाद शांति लेकर आया है। पिछले बीटीसी चुनावों में भाजपा और यूपीपीएल ने मिलकर सरकार बनाई थी। हगरामा मोहिलारी की अगुवाई वाली बोडोलैंड पीपुल्स पार्टी (बीपीएफ), कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी इस चुनाव में मैदान में थीं। परिषद की कुल 40 सीटों में से 30 सीटें अनुसूचित जतजाति (एसटी) के लिए आरक्षइत हैं। पांच सीटें गैर-अनुसूचित जनजाति और बाकी पांच बिना आरक्षण के हैं। बीटीसी निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 26.58 लाख मतदाता हैं। असम राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 3279 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 07:46 IST
असम: बीटीसी चुनाव में एनडीए सहयोगी बीपीएफ की बड़ी जीत, 40 में से 28 सीटों पर जमाया कब्जा #IndiaNews #National #Nda #Bpf #BodolandTerritorialCouncilPolls #Assam #SubahSamachar