Delhi : एनडीएमसी के संपत्ति कर संग्रह काउंटर छुट्टी के दिन भी खुलेंगे, नगर पालिका ने करदाताओं को दी यह सलाह

एनडीएमसी ने मार्च महीने में प्रत्येक शनिवार और रविवार को अपने संपत्ति कर संग्रह काउंटरों और टैक्स कार्यालय को खोले रखने का निर्णय लिया है। इससे करदाताओं को लंबित बकाया राशि चुकाने और संपत्ति कर दायित्वों को पूरा करने में फायदा होगा। एनडीएमसी के अनुसार संसद मार्ग स्थित पालिका केंद्र, गोल मार्केट, आरके पुरम और संसद मार्ग पर तीन टैक्स कलेक्शन काउंटर खुले रहेंगे। इन काउंटरों पर न केवल संपत्ति कर, बल्कि बिजली और पानी के बिलों के भुगतान का भी प्रबंध होगा। करदाताओं को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए समय रहते भुगतान जमा करें। एनडीएमसी क्षेत्र में लगभग 15,600 संपत्तियां हैं, जिनमें 3,200 करदाता लगातार तीन वर्षों से 200 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने में विफल रहे हैं। एनडीएमसी ने उन्हें नोटिस जारी किए हैं और भुगतान न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मार्च 2025 के अंत तक संपत्ति कर से 1,150 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 07:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : एनडीएमसी के संपत्ति कर संग्रह काउंटर छुट्टी के दिन भी खुलेंगे, नगर पालिका ने करदाताओं को दी यह सलाह #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Ndmc #PropertyTax #SubahSamachar