Panchkula News: एनडीआरएफ की टीम ने किया फैक्टरी में फंसे 8 मजदूरों का रेस्क्यू

संवाद न्यूज एजेंसीजालंधर। जालंधर के गांवों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। लगातार भारी बारिश के चलते गांव लोहारा में चल रही एक फैक्टरी में पानी भर जाने से मजदूर फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही डीसी हिमांशु अग्रवाल ने शाहकोट में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाकर बचाव अभियान चलाया। इस दौरान जिला प्रशासन की देखरेख में एनडीआरएफ की टीम ने फैक्टरी में पहुंचकर फंसे 8 मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान डीसी डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नाले उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सोमवार रात एनडीआरएफ की दो टीमों को बुलाया गया और उन्हें शाहकोट में तैनात किया गया। इस दौरान उन्होंने जनता को संकट की घड़ी में पूर्ण सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से लोगों की जान माल की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: एनडीआरएफ की टीम ने किया फैक्टरी में फंसे 8 मजदूरों का रेस्क्यू #NDRFTeamRescued8WorkersTrappedInAFactory #SubahSamachar