'लगभग एक बिलियन बच्चे जोखिम का सामना कर रहे हैं'; जलवायु परिवर्तन पर क्या कहते हैं युवा

महिलाएं और बच्चे जलवायु परिवर्तन से अधिक प्रभावित होते हैं। इस कारण आवश्यक सेवाएं जैसे- भोजन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में कमी देखने को मिलती है। देखा गया कि वर्ष 2020 का औसत वार्षिक तापमान सबसे अधिक रहा। इसके कारण बच्चों-महिलाओं के जीवन में अस्थिरता भी महसूस की गई। लगभग एक बिलियन बच्चे अत्यधिक जोखिम का सामना कर रहे हैं। निश्चित ही जलवायु परिवर्तन महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और विकास को प्रभावित करता है। आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं न उप्लब्ध होने के कारण महिलाओं को प्रसव के दौरान उत्पन्न समस्याओं के साथ ही बच्चे के जन्म होने और शुरुआती कुछ वर्षों तक उसके शारीरिक और मानसिक विकास संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'लगभग एक बिलियन बच्चे जोखिम का सामना कर रहे हैं'; जलवायु परिवर्तन पर क्या कहते हैं युवा #Kavya #YuvaonKiBaat #Youth #SayOn #ClimateChange #Impact #OneBillionChildren #RiskOfClimateChange #Unicef #Auf #Un #News #NewsInHindi #SubahSamachar