Neemuch: पटाखे से लगी भीषण आग, जरा सी चिंगारी ने लिया विकराल रूप; पूरा मकान जलकर खाक

मध्यप्रदेश के नीमच शहर के मोची मोहल्ले में दीपावली के दिन सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर में लकड़ी का काफी सामान रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। पढे़ं;धन व सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी पूजन के लिए बाजार में दिखी रौनक, दीपक की रोशनी से जगमग हो रहे घर आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। संयोग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण असावधानीपूर्वक पटाखा जलाना बताया जा रहा है। पटाखे की एक चिंगारी मकान के अंदर पहुंच गई थी, जिससे आग भड़क उठी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Neemuch: पटाखे से लगी भीषण आग, जरा सी चिंगारी ने लिया विकराल रूप; पूरा मकान जलकर खाक #CityStates #Neemuch #MadhyaPradesh #NeemuchNews #NeemuchLatestNews #NeemuchFireNews #NeemuchViralNews #SubahSamachar