Neena Gupta: नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा को अभिनय न करने की दी थी सलाह, कहा था- 'इसके बारे में सोचना भी मत'
नीना गुप्ता एक भारतीय अभिनेत्री और टेलीविजन निर्देशक हैं, जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन के साथ-साथ कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मसाबा गुप्ता ने बताया कि उनकी मां नीना ने उन्हें अभिनय करने के लिए साफ मना कर दिया था। आखिर खुद अभिनेत्री होने के बावजूद नीना ने ऐसा क्यों किया, जानें पीछे की वजह।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:08 IST
Neena Gupta: नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा को अभिनय न करने की दी थी सलाह, कहा था- 'इसके बारे में सोचना भी मत' #Bollywood #Entertainment #National #NeenaGupta #MasabaGupta #SubahSamachar