NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा एक ही पाली में हो, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की मांग; पढ़ें क्या कहा
NEET PG 2025 Single Shift: नीट पीजी 2025 एक ही पाली में करवाने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) के चेयरमैन मनीष जांगड़ा के तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 2017 की तरह नीट पीजी एक ही पाली में हो। एक शिफ्ट में हो परीक्षा स्वास्थ्य मंत्रालय ने निष्पक्षता, पारदर्शिता और एकरूपता के लिए 2017 में कई-पाली पैटर्न को बंद कर दिया था। कई पालियों में परीक्षा कराने से कठिनाई के स्तर और विषयवार प्रश्न वितरण में भिन्नता आती है। पिछले सालों में शिफ्टों के बीच प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई में भिन्नता देखी गई है। नीटी पीजी लाखों युवा डॉक्टरों के भविष्य को निर्धारित करती है। ऐसे में इसे पारदर्शी और एकरूप तरीके से कराना अनिवार्य है। एक शिफ्ट की परीक्षा परिणामों की विश्वसनीयता को बनाए रखती है, सिस्टम में विश्वास बढ़ाती है और हजारों मेहनती मेडिकल स्नातकों के कॅरिअर की सुरक्षा करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 07:41 IST
NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा एक ही पाली में हो, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की मांग; पढ़ें क्या कहा #Education #National #NeetPg2025 #SubahSamachar