NEET UG Paper Analysis: बायोलॉजी आसान, केमिस्ट्री-फिजिक्स ने उलझाया; सघन जांच के बाद अंदर दिया गया प्रवेश

NEET UG Paper Analysis: दिल्ली के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर नीट (यूजी-2025) परीक्षा का कड़ी सुरक्षा में आयोजन हुआ। केंद्रों के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहे। केंद्र के अंदर संघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा देने के बाद कई परीक्षार्थी काफी खुश दिखे। नीट पेपर को परीक्षार्थियों ने संतुलित बताया। केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी अभिभावक संग सुबह दस बजे से जुटना शुरू हो गए थे। लेकिन प्रवेश सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक के बीच मिला। परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से लेकर शाम बजे तक हुआ। प्रीत विहार स्थित राजकीय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र के बाहर सैकड़ों की तादाद में अभिभावक जुटे हुए थे। केंद्र के प्रवेश द्वार पर दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात थे। प्रवेश पत्र की पहचान के बाद केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। केंद्र के अंदर संघन जांच की व्यवस्था थी। बता दें कि देशभर में 500 से अधिक शहरों में 5453 केंद्रों पर 22 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NEET UG Paper Analysis: बायोलॉजी आसान, केमिस्ट्री-फिजिक्स ने उलझाया; सघन जांच के बाद अंदर दिया गया प्रवेश #CityStates #Education #National #Delhi #NeetUg2025 #NeetUgExam2025 #SubahSamachar