Kullu News: विश्व विजेता खो-खो टीम का हिस्सा रहीं नीता का कुल्लू में जोरदार स्वागत
कुल्लू। पहले बार आयोजित खो-खो विश्व कप की विजेता टीम की हिस्सा रहीं हिमाचल प्रदेश की एक मात्र खिलाड़ी नीता ठाकुर का मंगलवार को कुल्लू में जोरदार स्वागत हुआ। नीता ठाकुर कुल्लू जिला के बेउगी गांव की रहने वाली हैं। भारतीय खो खो महासंघ और अंतरराष्ट्रीय खो खो महासंघ ने 13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी एरिना नई दिल्ली में यह प्रतियोगिता करवाई थी।इसमें भारतीय टीम विश्व विजेता बनीं थी। हिमाचल प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी नीता ठाकुर इस टीम का हिस्सा रहीं थी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद मंगलवार को कुल्लू पहुंची नीता ठाकुर का ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। ढालपुर में उमड़ी लोगों की भीड़ ने आतिशबाजी कर भारतमाता की जयकार लगाते हुए नीता ठाकुर का स्वागत हुआ। इसके बाद ढालपुर से लेकर रामशिला तक एक रोड शो भी हुआ। खुली जिप्सी में नीता ठाकुर को बिठाकर वाद्ययंत्रों की थाप पर लोगों ने नाचते गाते हुए अपनी खुशी जाहिर की। कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह सहित कई अन्य संगठनाें के लोग भी स्वागत में शामिल हुए। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खराहल के डीपीई देवचंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर सरकार : नीतानीता ठाकुर ने कहा कि जिस तरह का स्वागत कुल्लू की जनता ने किया है, उससे हौसला बढ़ा है। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि इन खिलाड़ियाें को प्रोत्साहित करें। प्रोत्साहन के लिए सरकार कोचिंग सेंटर खोले, कोचिंग सेंटर के साथ कोच की भी सुविधा दे, जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके। नीता को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि : सुंदर सिंहकुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू की बेटी ने खो-खो में हिमाचल और कुल्लू जिले का नाम ऊंचा किया है। प्रदेश सरकार ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियाें की प्रोत्साहन राशि में इजाफा किया है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात की गई है। नीता ठाकुर को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, वह लाखों में होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 16:58 IST
Kullu News: विश्व विजेता खो-खो टीम का हिस्सा रहीं नीता का कुल्लू में जोरदार स्वागत #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar