Sant Kabir Nagar News: पशुओं की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पशुओं की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहींनोडल अधिकारी ने 31 मार्च तक छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के दिए निर्देश संवाद न्यूज एजेंसी संतकबीरनगर। 31 मार्च तक अवशेष छुट्टा गोवंश को हर हाल में संरक्षित कर लिया जाए। ठंड से कोई गोवंश की मौत न हो पाए। पशुओं के चारा-पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। चारागाह की जमीनों पर हरा चारा उगाया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। यह बातें मंगलवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नोडल अधिकारी (गो संरक्षण) राम नरायन सिंह यादव ने कहीं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गो आश्रय स्थलों और उसमें संरक्षित पशुओं की संख्य पूछी। उन्होंने बताया कि जनपद में 50 गो-आश्रय हैं। इसमें 3191 गोवंश सरंक्षित हैं। इनमें से 659 गोवंशों को सहभागिता योजना के तहत पशुपालकों को सुपुर्द किया गया है। नोडल अफसर ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी समेत जनपद के सभी पशु चिकित्साधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप छुट्टा गोवंशों का संरक्षण एवं भरण पोषण की स्थिति निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। नोडल अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से पूछा कि यदि कोई पालतू जानवर किसी किसान के फसल को नुकसान पहुंचाए तो क्या जुर्माना का प्रावधान है। अपर मुख्य अधिकारी ने जुर्माना का प्रावधान होने की बात तो बताई, लेकिन बताया कि कांजी हाउस बंद होने से न कोई सूचना देता है और न ही कोई जुर्माना वसूला जाता है। इंसेटसाहब! सांड पशुओं को कर देता है घायल बैठक के दौरान पौली ब्लॉक के एडीओ पंचायत दल सिंगार यादव ने बताया कि मझौरा गो आश्रय केंद्र में 102 पशु संरक्षित हैं। यहां एक सांड संरिक्षत है, जो अन्य पशुओं को मारकर घायल कर देता है। गो पालक पर भी मारने को टूट पड़ता है। उससे अन्य पशुओं को खतरा बढ़ गया है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने उसके लिए अलग बाड़ा बनाने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
Sant Kabir Nagar News: पशुओं की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं #NegligenceInAnimalCareIsNotTolerated #SubahSamachar