Ghazipur News: निजी अस्पताल में लापरवाही, महिला की मौत

बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के कछुआ रायपुर बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए भर्ती महिला की मौत पर मंगलवार को डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घरवालों ने शव को नर्सिंग होम के सामने रखकर कार्रवाई की मांग की। सुबह नौ बजे से चल रहा प्रदर्शन छह घंटे बाद दोपहर दो बजे एसीएमओ डा. एसडी वर्मा और पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर समाप्त कराया। मृतका के पति ने निजी नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वहां भर्ती अन्य तीन मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव निवासी रेखा चौहान (24) को उसके पति अनीश चौहान ने सोमवार की सुबह बच्चेदानी के आपरेशन के लिए कछुआ रायपुर बाजार स्थित मौर्या सौरभ नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम संचालक लालजी मौर्या ने मृतका के पति को बताया कि शाम को वाराणसी से चिकित्सक आएंगे और आपरेशन होगा। शाम छह बजे तक चिकित्सक के न आने पर स्वयं ही रेखा को आपरेशन थियेटर में ले गए और आधे घंटे बाद वापस बाहर आए और उसके पति से बताया कि पेट चीरकर ही आपरेशन होगा। उसके बाद वे आपरेशन थियेटर में चले गए और कुछ देर बाद जब वापस आए तो बताया कि रेखा की स्थिति गंभीर है। परिजन रेखा को आजमगढ़ जनपद के चक्रपानपुर स्थित पीजीआई लेकर चले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही जवाब दे दिया। पति अनीश चौहान के रोने - बिलखने पर रेखा को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। रात करीब दस बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बीच मौका पाकर नर्सिंग होम संचालक मौके से फरार हो गया। रोते-बिलखते परिजन रात में ही शव लेकर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकबेनी रामपुर स्थित मृतका के मायके पहुंचे। दूसरे दिन सुबह नौ बजे ग्रामीण शव लेकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे और शव रखकर नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक बार आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ नर्सिंग होम के अंदर घुसी, लेकिन अभी वह कुछ कर पाती कि मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को संभाल लिया और समझा- बुझाकर लोगों को बाहर निकाला। करीब दोपहर दो बजे एसीएमओ डा. एसडी वर्मा के नेतृत्व में मिर्जापुर, सादात के प्रभारी क्षेत्राधिकारी डा. एके राव की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर विधिक कार्रवाई का भरोसा देते हुए शव का निरीक्षण किया। इसके बाद नर्सिंग होम का मुआयना करने के साथ ही पहले से ही भर्ती तीन अन्य महिलाओं से पूछताछ की। भर्ती मरीजों का पांच दिनों पूर्व बच्चेदानी/ अपेंडिक्स का आपरेशन किया गया था। जांच-पड़ताल कर तीनों मरीजों की स्थिति ठीक होने की बात कहते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसीएमओ डा. एसडी वर्मा ने बताया कि संभवत: ऑपरेशन के लिए बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद महिला कार्डियक अरेस्ट में चली गई होगी। जिस कारण नर्सिंग होम संचालक ने सीपीआर किया। इससे सीने पर अधिक बल पड़ने के कारण सीने की हड्डी टूट गई, जो संभवत: फेफड़े में धंस गई होगी। संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पति अनीश चौहान ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ तहरीर दी है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।बोर्ड पर नहीं लिखा था डॉक्टरों का नाम बहरियाबाद। नर्सिंग होम के सामने और दीवार पर लगे बोर्ड पर किसी चिकित्सक का नाम एवं डिग्री नहीं लिखी गई थी। बावजूद धड़ल्ले से नर्सिंग होम संचालक द्वारा सर्जरी का काम कराया जा रहा था। नर्सिंग होम के अंदर चेंबर, एक कमरे में पांच खाली बेड और पीछे हाल में काउंटर रखा गया था। जिस पर कम्प्यूटर था। बेसमेंट में आपरेशन थियेटर बनाया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: निजी अस्पताल में लापरवाही, महिला की मौत #GhazipurNews #GhazipurCrime #DeathOfPatient #Ghazipur #SubahSamachar