लापरवाही पर होगा निलंबन : जिलाधिकारी

मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया औचक निरीक्षणसंवाद न्यूज एजेंसीखरखौदा। जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह ने किठौर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन राष्ट्रीयकरण अधिकारी व एसीएम ब्रह्मपुरी रश्मि कुमारी के साथ खरखौदा के पीएम श्री विद्यालय पर बने बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा लापरवाही बरतने पर निलंबन की भी चेतावनी दी। लंबित मामलों तथा फॉर्म ऑनलाइन को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए दो दिन में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मंगलवार को दोपहर करीब 12:15 बजे जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में बने पीएम श्री विद्यालय पहुंचे। मौके पर मिले एसीएस ब्रह्मपुरी रश्मि कुमारी, खंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर सुनीता सिंह व सुपरवाइजर अतुल कुमार एवं शिखा सोलंकी की मौजूदगी में चुनाव आयोग द्वारा संचालित मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। डीएम ने समीक्षा में लापरवाही और धीमी गति मिलने पर लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ निलंबन की भी चेतावनी दी। अपूर्ण कार्यों को दो दिन में निपटाने की भी चेतावनी दी। जिलाधिकारी विद्यालय के बाहर बने एक मकान पर पहुंचे जहां बीएलओ शकील पुनरीक्षण का कार्य कर रहे थे। जिलाधिकारी ने उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बीएलओ को किया सम्मानितकिठौर विधानसभा की निर्वाचन राष्ट्रीयकरण अधिकारी रश्मि कुमारी और बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर सुनीता सिंह ने बताया कि बहरानपुर गांव के बूथ संख्या 345 पर 767 मतदाता हैं। जिनका एसआईआर फार्म बीएलओ अंशु माला ने शत प्रतिशत जमा कर दिए। जिसे डीएम ने बुके डायरी और पेंसिल देकर सम्मानित किया। वहीं कैली गांव के बूथ नंबर 358 पर 984 मतदाता हैं जिसे बीएलओ गीता कुमारी ने शत प्रतिशत फॉर्म भरकर जमा कर दिया। रजपुरा गांव के बूथ संख्या 370 पर 765 मतदाता हैं। जिन्हें बीएलओ निशा ने शत प्रतिशत कार्य करके जमा कर दिया। जिलाधिकारी ने तीनों बीएलओ को जिला स्तर पर सम्मानित करने का दावा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लापरवाही पर होगा निलंबन : जिलाधिकारी #NegligenceWillLeadToSuspension:DistrictMagistrate #SubahSamachar