Bijnor News: जूडो की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में नेहा ने पाया दूसरा स्थान

बिजनौर। वर्धमान कॉलेज के हिंदी विभाग एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा ने मार्शल आर्ट (जूडो) में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने पर नेहा का चयन अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नेहा को कॉलेज में सम्मानित किया गया। गांव गोसपुर टोपरी निवासी सुदेश कुमार की पुत्री नेहा ने जूडो की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता सात-आठ जनवरी को नई दिल्ली में हुई। जिसमें नेहा ने 40.6 किलोग्राम भार में प्रतिभाग कर असम की खिलाड़ी को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में चेन्नई की खिलाड़ी ने पहला स्थान पाया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, मेघालय, झारखंड, केरला आदि प्रदेशों से खिलाड़ी भी शामिल हुए थे। वर्धमान कॉलेज और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर प्राचार्य प्रोफेसर सीएम जैन और हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने उन्हें सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: जूडो की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में नेहा ने पाया दूसरा स्थान #NehaGotSecondPlaceInJudo'sNationalLevelCompetition #SubahSamachar