Sonipat News: एकल लोकनृत्य स्पर्धा में नेहा व लोक गायन में सुधीर प्रथम
खरखौदा। शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, पिपली में जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि के रूप में रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मनोज मलिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव थाना कलां के सरपंच आशीष दहिया पहुंचे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. तराना नेगी ने की।कार्यक्रम में दस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय की नेहा प्रथम, सिमरन द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय भैंसवाल कलां की ज्योति तृतीय रही। एकल लोक गायन में सुधीर प्रथम व प्रियांशी द्वितीय रही। नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, सोनीपत की नेहा प्रथम, राजकीय महाविद्यालय, मुरथल की सलौनी द्वितीय व मेजबान महाविद्यालय की मनीषा तृतीय रही। हिंदी कविता वाचन स्पर्धा में राजकीय महाविद्यालय, सोनीपत की साक्षी प्रथम, राजकीय महाविद्यालय, जाखौली की योगिता द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय, भैंसवाल कलां की काजल तृतीय रही।वहीं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में मेजबान महाविद्यालय की कशिश प्रथम, राजकीय महाविद्यालय, गन्नौर का नितिन द्वितीय रहा। चित्र बनाओ स्पर्धा में मेजबान महाविद्यालय की किरण प्रथम, राजकीय महाविद्यालय, सोनीपत की अंशिका द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय, गन्नौर का आदित्य तृतीय रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डाॅ. तराना नेगी ने विजेता विद्यार्थियों को कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने व उन्हें मंच प्रदान करने का अवसर देते हैं। विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रम में भाग अवश्य लेना चाहिए। कार्यक्रम में गीता शर्मा, किरण सरोहा, डाॅ. कीर्ति खत्री, डाॅ. रजनेश, डाॅ. दिनेश, डाॅ. संदीप चहल, डाॅ. अनीता, डाॅ. दीपा, डाॅ. शशि रापड़िया व डाॅ. मोनिका मौजूद रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 12, 2025, 03:21 IST
Sonipat News: एकल लोकनृत्य स्पर्धा में नेहा व लोक गायन में सुधीर प्रथम #NehaStoodFirstInSoloFolkDanceCompetitionAndSudhirStoodFirstInFolkSinging. #SubahSamachar