दावा: नेहरू की कैनेडी में नहीं..,पीएम मोदी ने संसद में पुस्तक का दिया हवाला, उसमें पूर्व पीएम के कई किस्से
राष्ट्रपति के अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को विदेश नीति की समझ विकसित करने के लिए कूटनीतिक विशेषज्ञ बुश रिडेल की पुस्तक जेकेएफ्स फॉरगोटन क्राइसिस: तिब्बत, द सीआईए एंड शिनो इंडिया वॉर पढ़ने की सलाह दी। भारत-चीन युद्ध से चंद महीने पहले मार्च 1962 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की भारत यात्रा के संदर्भ में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत जॉन कैनिथ गालब्रेथ के हवाले से कई खुलासे किए गए हैं। इसमें कैनेडी ने अपनी इस यात्रा को अपने कार्यकाल की सबसे खराब यात्रा बताते हुए कहा है कि तब देश के पहले पीएम पंडित नेहरू की दिलचस्पी उनकी पत्नी जैकी जैकलीन और बहन पैट कैनेडी में ज्यादा थी। गौरतलब है कि तब इस यात्रा में कैनेडी अपनी पत्नी, बहन और भाई बॉबी कैनेडी के साथ भारत आए थे। पुस्तक में अमेरिकी राजदूत की अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी से बातचीत के हवाले से कहा गया है कि तब नेहरू की दिलचस्पी राष्ट्रपति की जगह उनकी बहन और पत्नी में ज्यादा थी। नेहरू कैनेडी से ज्यादा उनकी पत्नी से बातचीत में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे थे। पुस्तक में एक संदर्भ यह भी है कि नेहरू इसी प्रकार कैनेडी के भाई बॉबी कैनेडी से अधिक राष्ट्रपति की बहन पैट कैनेडी से बातचीत में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे। लेडी माउंटबेटन के रुकने का था ठिकाना पुस्तक में खुलासा किया गया है कि जिस भव्य सूट में जैकलीन के ठहरने का इंतजाम किया गया, उसमें भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की पत्नी एडविना माउंटबेटन रुकती थीं। देश को आजादी मिलने के बाद भी लेडी माउंटबेटन अक्सर भारत आती रहती थीं। यह कहा जा सकता है कि पंडित नेहरू और एडविना के बीच कुछ नहीं था तो गहरी दोस्ती जरूर थी। जैकलीन को पीएम आवास के गेस्ट हाउस में ठहराया पुस्तक में राष्ट्रपति कैनेडी की पत्नी जैकलीन की भारत की निजी यात्रा का भी जिक्र है। इसमें कहा गया है कि तब इस यात्रा के दौरान भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने जैक्लीन के लिए एक विला किराए पर लिया था। हालांकि नेहरू ने जिद की और जैकलीन को प्रधानमंत्री आवास के गेस्ट हाउस में ठहराने पर अड़ गए। उन्हें पीएम आवास के भव्य सूट में ठहराया गया। इस दौरान नेहरू निजी तौर पर जैकलीन का पूरा ध्यान रख रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 06:55 IST
दावा: नेहरू की कैनेडी में नहीं..,पीएम मोदी ने संसद में पुस्तक का दिया हवाला, उसमें पूर्व पीएम के कई किस्से #IndiaNews #National #PmNarendraModi #RahulGandhi #PanditJawaharlalNehru #Jfk'sForgottenCrisis #Tibet #India-chinaWar #SubahSamachar