पड़ोसी की करतूत: किशोरी की छोटी सी भूल, मजबूर कर बनाए संबंध, फिर जो हुआ...जीते जी मर गई वो
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में रहने वाली अनाथ किशोरी को पड़ोसी युवक ने अपने जाल में फंसा लिया। उसे नशीला पदार्थ खिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी ने अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। इस पर केस दर्ज कराया गया है। ये भी पढ़ें -UP:करणी सेना ने पीछे किए कदम, 12 अप्रैल को नहीं होगी रक्त स्वाभिमान रैली; वीडियो जारी कर बताई ये वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:51 IST
पड़ोसी की करतूत: किशोरी की छोटी सी भूल, मजबूर कर बनाए संबंध, फिर जो हुआ...जीते जी मर गई वो #CityStates #Agra #UttarPradesh #Teenager #Misdeed #DirtyWork #Rape #Sin #DisgustingWork #Rapist #SubahSamachar