Meerut News: पड़ोसी महिला पर मारपीट करने का आरोप

मवाना। गांव मीवा निवासी बाला देवी ने मवाना थाने में दी तहरीर में पड़ोसी महिला और उसकी दो बेटियों पर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने 23 नवंबर को भी उसके साथ झगड़ा कर पुलिस बुला ली थी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी टीटू ने तहरीर में बताया कि गांव निवासी वह किसान संतोष के यहां नौकरी करता है। वह किसान की बोगी लेकर गन्ना क्रय केंद्र पर गया था। वहां दो सगे भाई भी बोगी लेकर आए हुए थे। जिन्होंने बिना किसी बात उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आसपास के किसानों ने उसे बचाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पड़ोसी महिला पर मारपीट करने का आरोप #NeighborWomanAccusedOfAssault #SubahSamachar