Meerut News: न लाइसेंस मिला न दुकाने लगी, मायूस लौटे लोग

मंडी परिसर में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए किया था नौ व्यापारियों ने आवेदन-संबंधित विभागों से रिपोर्ट न मिलने से जारी नहीं हुए लाइसेंस-रिपोर्ट के अभाव में जारी नहीं हो सके लाइसेंससंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। ग्रीन पटाखों की बिक्री को लेकर सरधना प्रशासन ने मंडी परिसर को चिन्हित किया था। नौ व्यापारियों ने पटाखे की बिक्री के लिए आवेदन भी किए लेकिन अभी तक संबंधित विभागों की जांच रिपोर्ट ही एसडीएम के यहां नहीं पहुंची। इस कारण किसी भी व्यापारी को पटाखा बेचने का न तो लाइसेंस मिला और न ही दुकानें लगीं।प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए व्यापारियों को आवेदन करने के लिए कहा था। कुल नौ व्यापारियों ने आवेदन जमा किए हैं, लेकिन पुलिस थाना, दमकल और विद्युत विभाग की रिपोर्ट आदि की लंबी चौड़ी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ रही है। इसी के चलते व्यापारियों के आवेदन लंबित हैं और उन्हें व्यापारी को अस्थायी बिक्री की अनुमति नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में एसडीएम उदित नारायण सेंगर का कहना है कहा कि पटाखा बिक्री की अनुमति संबंधित विभागों की रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकती है। अभी तक तहसील को किसी भी विभाग से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक अनुमति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।मंडी परिसर में चिन्हित स्थल पर रविवार को पटाखा बाजार लगने की उम्मीद थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण कोई भी दुकान नहीं लग सकी। लोग यहां पर पटाखे खरीदने के लिए पहुंचे लेकिन मायूस लौटे। इससे न केवल व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि दीपावली के ठीक पहले ग्राहकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: न लाइसेंस मिला न दुकाने लगी, मायूस लौटे लोग #NeitherLicenseWasObtainedNorShopsWereOpened #PeopleReturnedDisappointed. #SubahSamachar