Sant Kabir Nagar News: न डायट को मान्यता मिली, न विद्यालयों को शिक्षक
न डायट को मान्यता मिली, न विद्यालयों को शिक्षकसाल भर में 15 शिक्षक निलंबित, 80 का रोका गया वेतनपठन-पाठन व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा रहा फेल संतकबीरनगर। वर्ष 2022 बीत रहा है, लेकिन परिषदीय स्कूलों के हालात जस के तस हैं। साल भर बंद स्कूलों को खोलने की कवायद होती रही, लेकिन खुल न सके। शिक्षकों की कमी के चलते पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित है। वहीं स्कूलों से नदारद रहने वाले 15 शिक्षक निलंबित किए और 80 का वेतन रोका गया। डायट को मान्यता मिलने की उम्मीद थी, पर वह भी पूरा नहीं हुआ।बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2022 कुछ खास नहीं रहा। अधिकारियों ने लगातार निरीक्षण किए। जिलाधिकारी की टीम ने भी निरीक्षण किए और कार्रवाई की। विद्यालयों से नदारदरहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी हुई। इसके अलावा 12 परिषदीय स्कूलों को खोलने की कवायद होती रही है, लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालय नहीं खुल पाए। वर्ष 2022 में नवीन शिक्षक भर्ती नहीं हुए। ऐसे में कई विद्यालय बंद हैं तो कई विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे। उम्मीद थी कि शिक्षक भर्ती से परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी, पर वह भी अधूरी रह गई। तीन कस्तूरबा विद्यालयों को उच्चीकृत की मिली मंजूरी वर्ष 2022 बेसिक शिक्षा के लिए उपलब्धि भरा भी रहा। इस वर्ष कस्तूरबा विद्यालयों को उच्चीकृत कर इंटर तक की पढ़ाई के लिए हॉस्टल तैयार करने की मंजूरी मिली और भवन बनने शुरू हो गए। खलीलाबाद, सेमरियावां और नाथनगर में भवन का निर्माण चल रहा है। ऑनलाइन शुरू हुई हाजिरीवर्ष 2022 में कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों की ऑनलाइन हाजिरी लगनी शुरू हुई है। इसमें मोबाइल एप के जरिए चेहरे का फोटो भेजना अनिवार्य है। यह कार्य दिन में तीन बार शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को करना होता है। इसी आधार पर उनका वेतन जारी होता है। कोटपठन-पाठन व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। कुछ कमियां थीं, उसे दूर किया गया। जिले में शिक्षकों की कमी है। नियुक्ति शासन स्तर से होनी है। फिलहाल जो शिक्षक हैं, उन्ही से शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाया गया। -अतुल कुमार तिवारी, बीएसए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:49 IST
Sant Kabir Nagar News: न डायट को मान्यता मिली, न विद्यालयों को शिक्षक #NeitherTheDietGotRecognition #NorTheTeachersInTheSchools #SubahSamachar