Almora News: कड़ाके की ठंड में जरुरतमंदों को बचाएगी नेकी की दीवार
रानीखेत (अल्मोड़ा)। गरीब, जरूरतमंदों के ठंड से बचाव के लिए नगर के गाोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में नेकी की दीवार एक बार फिर शुरू की गई है। प्रशासन के सहयोग से बनी नेकी की दीवार में पुराने गर्म कपड़ों की व्यवस्था की गई है। सक्षम लोग यहां कपड़े आदि दान कर सकते हैं ताकि वह जरूरतमंदों तक पहुंच सके। चिकित्सालय में प्रशासन के सहयोग से बनी नेकी की दीवार का विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने उद्घाटन किया। उन्होंने इस कार्य के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने जनता से नेक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग की भी अपील की। पहले दिन नेकी की दीवार में लोगों ने योगदान से काफी मात्रा में गर्म कपड़े एकत्र हुए, जिन्हें जरूरतमंदों को बांटा गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, कैंट बोर्ड के नामित सदस्य मोहन नेगी, तहसीलदार मनीषा मारकाना, प्रभारी सीएमएस डॉ. संदीप कुमार दीक्षित, नायब तहसीलदार हेमंत मेहरा, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष संजय पंत, सभासद नवल पांडे, मदन कुवार्बी, दीप भगत आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:41 IST
Almora News: कड़ाके की ठंड में जरुरतमंदों को बचाएगी नेकी की दीवार #Almora #Ranikhet #Uttarakhand #KumauNews #NekiKiDeewar #SubahSamachar