Meerut News: एनईपी छात्रों ने उठाई प्रोजेक्ट फीस हटाने की मांग
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर एनईपी (नई शिक्षा नीति) के प्रथम सेमेस्टर में लागू प्रोजेक्ट फीस और बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र प्रणाली को समाप्त करने की मांग की है। सीसीएसयू छात्र नेता शान मोहम्मद ने बताया कि एनईपी छात्रों से परीक्षा फॉर्म फीस के अतिरिक्त यूजी वर्ग से 1390 रुपए और पीजी वर्ग से 1540 रुपये प्रोजेक्ट फीस के नाम पर वसूले जा रहे हैं, जो अनुचित है। उनका कहना है कि यह छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालता है। छात्रों ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रथम और छठे सेमेस्टर में बहुविकल्पीय पेपर कराने का निर्णय भी तर्कसंगत नहीं है, क्योंकि इससे परिणाम जारी करने में देरी होती है। छात्रों ने परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी और छात्रहित में बनाए रखने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में आरिश इमरान, दानिश कसार, अबूजर, सलमान सोम, एनएसयूआई से वसीम, मनु गुर्जर,अक्षय चौधरी आदि मौजूद मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:47 IST
Meerut News: एनईपी छात्रों ने उठाई प्रोजेक्ट फीस हटाने की मांग #NEPStudentsRaisedTheDemandForRemovalOfProjectFees #SubahSamachar