सुलगती चिंगारी के बीच सहमी-सी शांति: काठमांडो की सड़कों पर आगजनी के निशां... सरकार की जिद ने बड़ा बवाल कराया

शाम के साढ़े छह बजे अंधेरा थोड़ा- थोड़ा होने लगा है और युवाओं की एक भीड़ नेपाल के संसद भवन के सामने जमा है। वही संसद भवन, जिसे आंदोलन के दौरान जला दिया गया था। संसद भवन की बिल्डिंग से जुड़ा हुआ ही यातायात पुलिस का भवन है। उसके सामने भी जली हुई बाइकों का ढेर लगा है। यह भीड़ अब फोटो ले रही है और कुछ सेल्फी भी ले रहे हैं। उनके चेहरे पर एक अजीब सी चमक है। ऐसे ही एक युवा का कहना है कि लोगों की जान जाना अच्छा नहीं हुआ, पर इसके बाद ही उनकी बात सुनी गई। शुक्रवार दोपहर बाद नेपाल की राजधानी काठमांडो में थोड़ी शांति तो दिखाई दी, पर सरकार के गठन का सवाल हर किसी की जुबान पर है। लोगों का कहना है कि उन्हें अंतरिम सरकार नहीं, पूरी सरकार चाहिए। काठमांडो के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर चहल-पहल के बीच सिम कार्ड की दुकान पर बैठे युवा पदम धोज से पूछा गया कि यह कैसे हुआ क्यों हुआ इसका जिम्मेदार कौन हैतो थोड़ा सोचने के बाद कहा कि एक आदमी की जिद ने इस देश में आग लगवा दी। उनका इशारा प्रधानमंत्री रहे केपी ओली की ओर था। उन्होंने साफ कहा कि इस देश को उत्तर कोरिया थोड़े बनने देंगे। वह कहते हैं कि जेन-जी ने वहीं किया, जो युवाओं को करना चाहिए था। वह कहते हैं कि जेन जी के ग्रुप को हिंसा के लिए सीधे जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। जेन-जी के कई ग्रुप शहर की बेहतरी के लिए भी काम कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



सुलगती चिंगारी के बीच सहमी-सी शांति: काठमांडो की सड़कों पर आगजनी के निशां... सरकार की जिद ने बड़ा बवाल कराया #World #International #SubahSamachar