Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार दोस्तों की मौत, पशुपतिनाथ दर्शन को गए थे
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में से पांच भारतीय हैं। जिनमें से चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी हैं। हादसे की सूचना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। जिले में शोक की लहर है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (23), अनिल कुमार राजभर (28), सोनू जायसवाल (28) और संजना जायसवाल के रूप में हुई है। इनमें से अभिषेक, विशाल, अनिल और सोनू गाजीपुर निवासी है। चारों दोस्त थे। पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तीन दिन पहले नेपाल गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 18:51 IST
Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार दोस्तों की मौत, पशुपतिनाथ दर्शन को गए थे #CityStates #Ghazipur #UttarPradesh #NepalPlaneCrash #PlaneCrashInNepal #GhazipurNews #Lci1 #SubahSamachar