Nepal Protest News Live: नेपाल के विरोध-प्रदर्शन में 19 की मौत, 250 घायल; गृहमंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा
नेपाल में सोशल मीडिया पर पाबंदी और सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडो के साथ-साथ पोखरा, चितवन, नेपालगंज और बिराटनगर समेत कई शहरों में युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हजारों प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जगह-जगह झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है और 250 से अधिक घायल हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 19:45 IST
Nepal Protest News Live: नेपाल के विरोध-प्रदर्शन में 19 की मौत, 250 घायल; गृहमंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा #World #International #NepalProtests #ProtestsInNepalToday #NepalProtestLive #NepalProtestReason #NepalProtestUpdate #SocialMediaBanInNepal #SocialMediaBanInNepalNews #SubahSamachar