नेपाल : पुलिस मुठभेड़ में शूटर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी खुनुवां। नेपाल में पुलिस ने एक हत्याकांड में शामिल शूटर को तोखा में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान गुड्डु पटेल के रूप में हुई है। वह भारतीय नागरिक है। घाटी अपराध जांच कार्यालय की टीम ने उसे गिरफ्तार करने के लिए चार राउंड फायरिंग की। घाटी अपराध जांच कार्यालय के एसएसपी रमेश बस्नेत ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को इलाज के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल भेजा है।एसएसपी रमेश बस्नेत के मुताबिक गुड्डू भारतीय नागरिक है। 19 सितंबर 2022 को काठमांडू के गोठाटार में लाल मोहम्मद की हत्या कर दी गई। जांच में शामिल अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या में गुड्डू शूटर की भूमिका थी। जांच में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि गुड्डू उन दो लोगों में से एक है, जिन्होंने लाल मोहम्मद को गोली मारी थी।बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले तो उसे गिरफ्तार करने के लिए हवा में दो राउंड फायरिंग की और फिर जब वह भागने लगा तो दो राउंड और फायरिंग की। 29 अप्रैल 2024 को मोहम्मद की हत्या करने वाले साजिशकर्ताओं में से एक बब्लू पासवान उर्फ गणेश कुमार भारत के रक्सौल निवासी को पुलिस की टीम ने परसा के बीरगंज से रविवार देर शाम को गिरफ्तार किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:00 IST
नेपाल : पुलिस मुठभेड़ में शूटर गिरफ्तार #Nepal:ShooterArrestedInPoliceEncounter #SubahSamachar