Siddharthnagar News: नेपाल ने 18 प्रतिशत सीमा शुल्क के फैसले पर रोक लगाई
नेपाल ने 18 प्रतिशत सीमा शुल्क के फैसले पर रोक लगाईविदेश से मोबाइल फोन और लैपटॉप आयात करने पर लगाया गया था शुल्क कपिलवस्तु(सिद्धार्थनगर)। नेपाल में विदेशों से मोबाइल फोन और लैपटॉप के आयात पर 18 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के फैसले को तत्काल लागू नहीं किया जाएगा। नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस फैसले को फिलहाल लागू नहीं करने के निर्देश दिए हैं।त्रिभुवन हवाई अड्डा सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता यमराज पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश आने के बाद 18 प्रतिशत कर लगाने का फैसला लागू नहीं किया गया है। इससे पहले नेपाल टेली कम्युनिकेशन अथॉरिटी ने व्यवस्था की थी कि एमडीएमएस सिस्टम लागू कर विदेशों से चोरी छिपे लाए गए मोबाइल फोन शुक्रवार से काम नहीं करेंगे। उसी के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग ने 30 दिसंबर से विदेश से आयात होने वाले मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामग्री पर 18 फीसदी तक सीमा शुल्क लगाने का फैसला किया था। निर्णय वापस लेने से कारोबार करने वालों को सहूलियत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:47 IST
Siddharthnagar News: नेपाल ने 18 प्रतिशत सीमा शुल्क के फैसले पर रोक लगाई #NepalStaysDecisionOn18PercentCustomsDuty #SubahSamachar