नेपाल: ये आग कब बुझेगी? प्रधानमंत्री ओली ने छोड़ा देश; भारत, चीन समेत दुनिया के तमाम देशों की हर हालात पर नजर
भारत की नेपाल के हर घटनाक्रम पर बारीक नजर है। नेपाल में तैनात भारत के पूर्व राजदूत ने कहा कि हम नेपाल को जलता हुआ नहीं देख सकते। सगा पड़ोसी देश है। नेपाल में हिसंक आंदोलन का धुआं उठ रहा है। हालात बेकाबू होते देख पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश छोड़ दिया है। बताते हैं जब नेपाल में यह घटनाक्रम चल रहा था तो विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले रहे थे। उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई है। भारत की हालात पर नजर भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि नेपाल के हर घटना क्रम पर हमारी नजर है। वहां भड़की हिंसा में मारे गए लोगों के साथ हमारी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत ने अपने पड़ोसी और हितैषी देश होने के नाते नेपाल में संवाद के जरिए समस्या के समाधान और यथाशीघ्र शांति की उम्मीद जताई है। भारत सरकार ने अपने नेपाल में रह रहे लोगों के लिए परामर्श जारी किए हैं। सरकार ने कहा है कि नेपाल में काठमांडू समेत अन्य स्थानों पर कर्फ्यू की स्थिति है। इसे ध्यान में रखकर वहां रह रहे भारतीय सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें। केपी चोर, गद्दी छोड़ का गूंजा नारा, लेकिन काठमांडू की सड़कों पर एक नारा केपी चोर, गद्दी छोड़ जोर से लगा। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और आगजनी की खबरों के बाद नेपाल के एक प्रमुख संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिग्देल से बात की। जनरल से उन्होंने देश के बेकाबू हो रहे हालात पर तत्काल काबू पाने के लिए कहा और नेपाल छोड़ने में सहायता मांगी। सेनाध्यक्ष ने इस दौरान नेपाल में भड़क उठे आंदोलन के ताजा हालत की जानकारी और प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देने का सुझाव दिया था। दरअसल, मंगलवार को वहां भीड़ ने नेपाल के वित्त मंत्री को बुरी तरह से पीट दिया था। पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के घर पर हमला किया गया और राष्ट्रपति के निजी आवास को भी हमला करके क्षति पहुंचाई गई। राष्ट्रपति भवन में भी तोड़फोड़ जारी है। इसके बाद नेपाल में ओली मंत्रिमंडल के सदस्यों में दहशत काफी बढ़ गई थी। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद सेना ने प्रधानमंत्री ओली को हेलीकॉप्टर से नेपाल छोड़ने में मदद की है। हालांकि यह अभी पता नहीं चल सका है कि केपी शर्मा ओली देश छोड़कर कहां गए हैं। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि केपी शर्मा ओली ने पद छोड़ दिया है या अभी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की तरह उन्होंने नेपाल से बाहर जाना उचित समझा है। कभी तो यह होना था नेपाल में राजदूत रह चुके विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि पिछले 15 साल से जिस तरह से नेपाल चल रहा है, उससे एक दिन ऐसा होना ही था। सूत्र का कहना है कि नेपाल में यह कोई पहली घटना नहीं है। पुष्प कमल दहल प्रचंड के सत्ता संभालने के बाद से ही नेपाल में घटनाक्रम थोड़ा अलग तरीके से थे। केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कुछ खास नहीं बदला। पिछले छह-सात महीने से नेपाल में स्थिति तेजी से बिगड़ रही थी और अब बेकाबू हो गई। विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी एसके शर्मा कहते हैं कि श्रीलंका, बांग्लादेश में जिस तरह से सत्ता परिवर्तन हुआ, नेपाल का मामला उससे अलग नहीं है। श्रीलंका में भी प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन, संसद भवन समेत हर जगह घुसे थे। बांग्लादेश में भी यही दोहराया गया। नेपाल में भी इसी तरह से प्रदर्शनकारियों ने सत्ता में बदलाव किया है। इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए। मैथिल मूल के बालेन शाह को नया प्रधानमंत्री बनाने की मांग काठमाडू में रह रहे प्रदीप भट्टराई ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के मेयर बालेन्द्र (बालेन) शाह को देश का नया प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। बताते हैं कि 35 वर्षीय बालेन शाह युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। वह निर्दलीय चुनाव लड़कर काठमांडू के मेयर बनने वाले पहले शख्स हैं। बालेन शाह सिविल इंजीनियर हैं। संगीत में भी गहरी रुचि रखते हैं। बालेन शाह की शिक्षा विश्वेश्वरैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बंगलूरू, कर्नाटक से परास्नातक की शिक्षा ली है। प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जाए। सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिग्देल ने की शांति की अपील नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिग्देल ने नागरिकों से शांति की अपील की है। बताते हैं राजशाही समर्थक भी काफी सक्रिय हैं। काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया है और पूरे नेपाल में जनता के बेकाबू हो जाने की खबर आ रही है। ओली मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इसके बावजूद नेपाल में अभी शांति बहाली की संभावना नजर नहीं आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:27 IST
नेपाल: ये आग कब बुझेगी? प्रधानमंत्री ओली ने छोड़ा देश; भारत, चीन समेत दुनिया के तमाम देशों की हर हालात पर नजर #World #International #SubahSamachar