Pilibhit News: नेपाली हाथियों ने सिमरा गांव में मचाया उत्पात, झोपड़ियां तोड़ीं... धान की फसल रौंदी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज में डेरा जमाए नेपाली हाथियों का आतंक थम नहीं रहा। मंगलवार देर रात हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर सिमरा गांव की सीमा में घुस आया। इस दौरान हाथियों ने ग्रामीण दयाराम और सुभाष के खेत पर बनी झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया। धान की फसलों को भी रौंद डाला। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 09:40 IST
Pilibhit News: नेपाली हाथियों ने सिमरा गांव में मचाया उत्पात, झोपड़ियां तोड़ीं... धान की फसल रौंदी #CityStates #Pilibhit #PilibhitTigerReserve #Elephants #PaddyCrops #SubahSamachar