Hamirpur (Himachal) News: नेटबाल खेल को मिली स्थायी मान्यता, ओलंपिक में भागीदारी का रास्ता साफ
जाहू (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ ने नेटबाल खेल को स्थायी मान्यता प्रदान कर दी है। इससे प्रदेश के नेटबाल खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक खेलों में भाग लेने का रास्ता खुल गया है। इस निर्णय पर संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों में खुशी का इजहार किया है।प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि शिमला में आयोजित संघ की बैठक में नेटबाल खेल की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए इसे स्थायी मान्यता दी गई। प्रदेश में यह खेल 1984 से शुरू हुआ है। इसके खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हिमाचल की टीम ने देश की शीर्ष आठ टीमों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि 38वीं राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश की लड़कियों की फास्ट फाइव टीम और लड़कों की व्यावहारिक नेटबाल टीम प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। महासचिव अशोक आनंद ने कहा कि ओलंपिक संघ से मान्यता मिलने के बाद खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का सुनहरा अवसर मिलेगा। हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष भूपिंद्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील अत्री, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, राकेश आनंद और विरेंद्र चौधरी ने इस मान्यता के लिए प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर और महासचिव राजेश भंडारी का आभार जताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 17:13 IST
Hamirpur (Himachal) News: नेटबाल खेल को मिली स्थायी मान्यता, ओलंपिक में भागीदारी का रास्ता साफ #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar