Dimple Yadav: डिंपल भाभी को बचाओ , सांसद पर फिदा हुईं स्वरा भास्कर; एक्ट्रेस के बयान से इंटरनेट पर मचा कोहराम
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने सपा सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताया है, जिसके बाद से वो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को सुझाव दे रहे हैं कि वो डिंपल भाभी को बचा लें। आइए जानते हैं क्या-क्या बोले नेटिजंस। नेटिजंस बोले- अखिलेश भैया डिंपल भाभी को बचा लो स्वरा भास्कर द्वारा सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बायसेक्सुअल मुद्देपर भी टिप्पणी कीहै। इसी के बाद सेनेटिजंस इस मामले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आगाह कर रहे हैं कि वो अपनी पत्नी और सांसद डिंपल यादव को बचाकर रखें। इसके अलावा कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये क्या-क्या देखना पड़ रहा है। यह खबर भी पढ़ें:Dimple Yadav: सांसद डिंपल यादव को लेकर स्वरा भास्कर का चौंकाने वाला बयान, बोलीं- 'मुझे उन पर क्रश है..' But Dimple Yadav may not be bisexual😉 this is where obsessive crimes happen-one way love crimes.#SwaraBhasker @juhiesingh @priyanka2bharti @AnilYadavmedia1 @priyankac19 @drshamamohd @PriyaSarojMP @IqraMunawwar_ @sanjayuvacha @advsanjoy @saravofcl pic.twitter.com/q3JKXLHS3j — Sriman X (@diginagrik) August 19, 2025 डिंपल भाभी को बचा के रखिए अखिलेश भईया ,आपका mulla कुछ बोल देता है , आपकी पार्टी का नेता की बीवी डिंपल भाभी को अपना बनाना चाहती है , ऐसे कैसे चलेगा ।। — Aman singh Rajput (@KritiPa87745974) August 19, 2025 Akhilesh Yadav has got competition 😂😂 — RajMata🐸 (@crazyfrog2401) August 18, 2025 Crush bhi kispe Dimple yadav 🤣 Dimple kapadia bolti toh bhi samjh aata. — Bombay Brat (@BBfromPast) August 19, 2025 है भगवान्। क्या क्या देखने को मिल रहा है। ये कौन सी प्रजाति है प्रभु। 😄😄@ReallySwara और भी लड़की के साथ कर रही हो तो बताओ। 😄😄 — Vasua k Papa (@akumar871990) August 19, 2025 Ye sab kya dekhna pad raha hai 😂😂😂😂 — sher dil (@sherdil499552) August 19, 2025 एक नजरस्वरा भास्कर के करियर पर स्वरा भास्कर एक एक्ट्रेस के रूप में जाना जाती हैं। उन्हें साल 2011 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तनु वेड्स मनु में कंगना रनौत की सहेली पायल की भूमिका से पहचान मिली थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई और प्रोजेक्ट्स में भी काम किया। हालांकि, आजकल एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:38 IST
Dimple Yadav: डिंपल भाभी को बचाओ , सांसद पर फिदा हुईं स्वरा भास्कर; एक्ट्रेस के बयान से इंटरनेट पर मचा कोहराम #Bollywood #Entertainment #National #SwaraBhasker #DimpleYadav #SpMpDimpleYadav #NetizensReactionsOnSwaraBhasker #SubahSamachar