Aadhar Card: आधार का नया एप इसी माह होगा लॉन्च, अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं डाउनलोड
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अपना नया आधार एप इसी महीने लॉन्च कर देगा। इस नए एप के जरिए परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों का आधार विवरण शामिल करने की सुविधा होगी। एप के इस्तेमाल से कोई नागरिक अपने आधार की पूरी या कुछ जानकारी देने के लिए स्वतंत्र होगा। इसके अलावा बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक व ऑनलाइन ही मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा मिलेगी। खास बात यह कि एप के जरिए इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा भी होगी। 18 लाख से ज्यादा लोग कर चुकेडाउनलोड यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार के मुताबिक नए आधार एप की अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग इस नए एप को डाउनलोड कर चुके हैं। इससे जुड़े अनुभवों, सुझावों प्राधिकरण को भेज रहे हैं। इस फीडबैक से एप को उन्नत व और बेहतर करने में मदद मिल रही है। यूआईडीएआई आधार की फोटोकापी लगाने या मोबाइल के जरिए भेजने की जरूरत खत्म करने की योजना पर भी काम कर रहा है। ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए संबंधित नियमावली में बदलाव होगा इसमें नए प्रस्ताव जोड़े जाएंगे। सोमवार को हुई यूआईडीएआई बोर्ड की बैठक में इन पर चर्चा हुई। जल्द इस संबंध में तैयार मसौदे को उच्च स्तर पर सहमति दिलाई जाएगी। ये भी पढ़ें:-Aadhaar: यूआईडीएआई का बड़ा फैसला, अब घर बैठे ही कर सकेंगे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट अब घर बैठे ही कर सकेंगे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नई डिजिटल सेवा की घोषणा की है। इसके तहत अब आपको आधार केंद्रों पर कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही आप घर बैठे आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे।जल्द ही यूजर्स आधार एप पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) और फेस ऑथेंटिकेशन से अपना मोबाइन नंबर अपडेट कर सकेंगे। दो करोड़ से अधिक मृत व्यक्तियों के आधार आईडी की बंद हाल ही मेंयूआईडीएआईने देशभर में डाटाबेस की अब तक की सबसे बड़ी सफाई करते हुए मर चुके 2 करोड़ से अधिक लोगों के आधार आईडी बंद कर दी। यूआईडीएआई ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया, राज्य और यूटी प्रशासन, लोक वितरण प्रणाली और राष्ट्रीय सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम समेत कई सरकारी चैनलों से मौतों का डाटा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:30 IST
Aadhar Card: आधार का नया एप इसी माह होगा लॉन्च, अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं डाउनलोड #IndiaNews #National #AadharCard #SubahSamachar
