Delhi: स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र का आगाज आज से, बच्चों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम होंगे आयोजित

राजधानी के स्कूलों में एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो रही है। बच्चों के स्वागत के लिए स्कूलों ने खास तैयारियां और सजावट की हैं। पहले दिन स्कूलों में हवन के साथ बच्चों और अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित होंगे। बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर और टॉफी व चॉकलेट देकर किया जाएगा। पहले दिन होगी खास सभा द्वारका सेक्टर-2 स्थित राजकीय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य संघ दिल्ली के महासचिव पीडी शर्मा ने कहा कि नए सत्र को लेकर पहले दिन खास सभा आयोजित होगी। स्कूल आने वाले बच्चों को टॉफी और चॉकलेट देंगे। बच्चों के स्वागत के लिए स्कूल परिसर को भी सजा रहे हैं। बच्चों के लिए कक्षाओं में की सजावट शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने बताया कि पहले दिन कक्षा दूसरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों को बुलाया जा रहा है। बच्चों के लिए सभी कक्षाओं को सजाया गया है। स्कूल में बच्चों के लिए इंट्रो सेशन होगा। वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि बच्चों के स्वागत के लिए परिसर में बगीचे जैसा माहौल तैयार किया है। बच्चों के स्वागत के लिए शिक्षक भी उत्साहित हैं। स्कूल में होगा हवन पटपड़गंज स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि पहले दिन स्कूल में बच्चों के लिए हवन का आयोजन होगा। बच्चों के लिए कुछ खास गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। नरेला स्थित कस्तूरी राम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुचित्रा कत्याल ने बताया कि पहले दिन अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वागत के लिए बिछा रहे रेट कारपेट मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि बच्चों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया जाएगा। कक्षाओं की साफ-सफाई का कार्य पूरा हो चुका है। विकासपुरी स्थित ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि बच्चों का फूल बरसाकर और तिलक लगाकर स्वागत करेंगे। पहले दिन कला संबंधी गतिविधियां आयोजित होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 04:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र का आगाज आज से, बच्चों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम होंगे आयोजित #CityStates #DelhiNcr #DelhiSchoolsNews #NewAcademicSession2025-26 #SubahSamachar