UP: यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे बसने वाले न्यू आगरा में नहीं होगी पेयजल की कमी, तैयार किया गया बड़ा प्लान
यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे परी चौक से कुबेरपुर तक विकसित होने जा रहे न्यू आगरा अर्बन सेंटर के लोगों की प्यास यमुना और करबन नदी के पानी से बुझेगी। दोनों नदियों के बीच 34,250 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) जल भंडारण क्षमता का विशाल जलाशय बनेगा। इससे पानी की कोई समस्या नहीं होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 10:07 IST
UP: यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे बसने वाले न्यू आगरा में नहीं होगी पेयजल की कमी, तैयार किया गया बड़ा प्लान #CityStates #Agra #UttarPradesh #NewAgraUrbanCenter #YamunaKarbanReservoir #SustainableCityDevelopment #GreenBeltAgra #न्यूआगराविकास #यमुनाकरबनजलाशय #SubahSamachar