Kullu News: ओल्ड मनाली में लगेगा नया बैली ब्रिज
विकास की बातलोक निर्माण विभाग ने शुरू किया कामक्लब हाउस-पलचान मार्ग जल्द होगा बहाल संवाद न्यूज एजेंसी मनाली। ओल्ड मनाली में मनालसु नाले में बाढ़ से ढह चुके पुल की जगह अब नया बैली ब्रिज लगाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। पुल निर्माण के लिए आधार बनाने कार्य शुरू कर दिया गया है। आधार, आधार स्तंभ और अप्रोच सड़क बनाने पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च होंगे,जबकि बैली ब्रिज लोक निर्माण विभाग का मेकेनिकल विंग लगाएगा। गौरतलब है कि 26 अगस्त को भारी बारिश के कारण मनालसु नाला उफान पर आया। बाढ़ के कारण नाले पर बना पुल ढह गया, जबकि ओल्ड मनाली के क्लब हाउस होकर पलचान की ओर जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस सड़क को दोबार खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। क्लब हाउस के समीप बाढ़ में भी सड़क को बनाने के लिए दो जेसीबी लगाई गई हैं। मंगलवार को विभाग की टीम ने मौके का दौरा कर पुल निर्माण के लिए जगह चिन्हित की। पुराने ढह चुके पुल के समीप ही नया बैली ब्रिज लगाया जाएगा। इसके लिए जेसीबी लगाकर मलबा भरा जा रहा है। मलबा भरने के बाद पुल के लिए आधार स्तंभ और अप्रोच सड़क बनाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आकाश सूद ने बताया कि ओल्ड मनाली को जोड़ने के लिए बैली ब्रिज लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब हाउस से पलचान सड़क को बहाल करने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। एक-दो दिन में यह सड़क भी यातायात के लिए बहाल हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 17:01 IST
Kullu News: ओल्ड मनाली में लगेगा नया बैली ब्रिज #NewBaileyBridgeToBeInstalledInOldManali #SubahSamachar