Faridabad News: कक्षा-3 के लिए लिखी जाएंगी नई किताबें

क्षेत्रीय भाषाओं को भी शिक्षा में किया जाएगा शामिलसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शहर के विद्यालयों में कक्षा-3 के लिए नई किताबें लिखी जाएंगी। स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) से यह किताबें लिखी जाएंगी। इनमें क्षेत्रीय भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिससे बच्चों को उनकी मातृ भाषा में बेहतर तरह से पढ़ाया और सिखाया जा सके। बता दें कि पहले यह किताबें लिखनी की जिम्मेदारी एससीआरटी के पास थी।शिक्षा विभाग ने यह बदलाव एनईपी की सिफारिशों के चलते किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी नए सत्र से राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों में नई पुस्तकों का इस्तेमाल करना लागू कर दिया जाएगा। एससीआरटी के संयुक्त निदेशक सुनील बजाज ने बताया कि किताबें लिखने की जिम्मेदारी इस बार शिक्षा विभाग ने ली है। हमारा कार्य यही रहेगा कि नए सत्र से पहले किताबें स्कूलों में पहुंचाई जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: कक्षा-3 के लिए लिखी जाएंगी नई किताबें #NewBooksWillBeWrittenForClass3 #SubahSamachar