Delhi Railway Station Stampede Live: दो सदस्यीय समिति का गठन, पूछताछ शुरू; 18 मृतकों के शवों की हुई पहचान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गईजिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। 10 लोग घायल हो गए हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेल सुरक्षा बल के DG घटनास्थल पर पहुंचे हैं। एलएनजेपी अस्पताल में कुल 17 लोगों की मौत हुई है। इसमें 11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में लाया गया है। बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। किसी को भी लोकनायक अस्पताल के तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। कॉल रात 21:55-21:56 बजे मिली। मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं। 15 people, including 3 children, lost their lives; 10 others are injured in the incident that occurred at New Delhi railway station: Chief Casualty Medical Officer, LNJP hospital — ANI (@ANI) February 15, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 00:34 IST
Delhi Railway Station Stampede Live: दो सदस्यीय समिति का गठन, पूछताछ शुरू; 18 मृतकों के शवों की हुई पहचान #CityStates #DelhiNcr #Delhi #NewDelhiRailwayStationStampede #SubahSamachar