Shahdol News: 'मिनी ब्राजील' विचारपुर पहुंचे जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, खिलाड़ियों को दिया मार्गदर्शन

जिले का ग्राम विचारपुर, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिनी ब्राजील का नाम दिया था, अब फुटबॉल के क्षेत्र में एक नई उम्मीद और प्रेरणा का केंद्र बनता जा रहा है। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 04 के प्रसिद्ध कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने आज विचारपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें विश्वस्तरीय मार्गदर्शन प्रदान किया। विचारपुर की फुटबॉल टीम ने ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद अद्भुत प्रदर्शन किया है, जिसने देशभर का ध्यान आकर्षित किया। इस गांव के खिलाड़ियों का जोश और मेहनत उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इस गांव का उल्लेख करते हुए इसे मिनी ब्राजील कहा था, जिससे गांव के खिलाड़ियों का भाग्य बदल गया। फुटबॉल कोच लक्ष्मी ने कहा कि यह हमारे लिए एक सपना सच होने जैसा है। डाइटमार बीयर्सडॉर्फ का यहां आना हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि इस विशेष भ्रमण के दौरान कोच ने खिलाड़ियों को आधुनिक फुटबॉल तकनीक और प्रशिक्षण के तरीके बताए। ये भी पढ़ें:MP News:₹40 की हाफ प्लेट में नेता जी को नहीं मिला स्वाद, पुलिस दुकान से उठा लाई पूरा पतीला, जानें मामला इसके अतिरिक्त जर्मनी के FC Ingolstadt क्लब ने विचारपुर के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को 4 से 12 अक्टूबर तक जर्मनी में प्रशिक्षण दिया था। इस प्रशिक्षण के लिए पांच खिलाड़ियों और एक महिला कोच का चयन किया गया था। इन खिलाड़ियों में लक्ष्मी, सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार और वीरेंद्र बैगा शामिल थे, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर इस अवसर को प्राप्त किया है। जर्मनी के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने इस दौरान युवा खिलाड़ियों को अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां की प्रतिभा अद्भुत है। अगर इन्हें सही दिशा और अवसर मिले तो ये निश्चित रूप से फुटबॉल की दुनिया में नाम कमा सकते हैं। उनका यह बयान विचारपुर के युवा खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद और प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahdol News: 'मिनी ब्राजील' विचारपुर पहुंचे जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, खिलाड़ियों को दिया मार्गदर्शन #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #Vicharpur #FootballCoachDietmarBeiersdorf #MiniBrazil #PrimeMinisterNarendraModi #GermanCoach #FootballPlayer #SubahSamachar