Chandigarh News: लुधियाना में लगेगा नया ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट

-वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड व जापान की आइची स्टील कॉरपोरेशन मिलकर स्थापित करेंगे-उद्योग मंत्री बोले, यह परियोजना औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। जपान की मदद से वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड लुधियाना में एक नया ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करेगा। इससे जहां रोजगार बढ़ेगा, वहीं पंजाब में टिकाऊ, तकनीकी रूप से उन्नत और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी स्टील का निर्माण भी होगा। उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड (वीएसएसएल) व जापान की आइची स्टील कॉरपोरेशन (एएससी) के संयुक्त उद्यम से लुधियाना जिले में एक नया ग्रीनफील्ड स्पेशल एवं अलॉय स्टील प्लांट स्थापित कर रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 2500 करोड़ रुपये है। अलॉय और स्पेशल स्टील की 5 लाख टन प्रति वर्ष (टीपीए) स्थापित क्षमता के साथ यह प्लांट घरेलू और वैश्विक ऑटोमोटिव आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। यह प्लांट इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) तकनीक से ऊर्जा दक्षता, कार्बन उत्सर्जन में कमी और शुद्ध स्टील उत्पादन सुनिश्चित करेगा।उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये की लागत से एक सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा। यह संयंत्र भागीदार कंपनी के सहयोग से प्लांट के संचालन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को सुनिश्चित करेगा। वीएसएसएल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सचित जैन ने कहा कि ऊर्जा दक्ष तकनीक का उपयोग करते हुए स्टील स्क्रैप को पिघलाकर और नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल कर ग्रीन स्टील का उत्पादन किया जाएगा। यह वैश्विक टिकाऊ प्रथाओं और भारत की नेट-जीरो दृष्टि के अनुरूप है। इससे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटेगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: लुधियाना में लगेगा नया ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट #NewGreenfieldSteelPlantToBeSetUpInLudhiana #SubahSamachar