Delhi NCR News: वर्षा जल संचयन के लिए नए दिशानिर्देश जारी
- डीजेबी ने एनजीटी को दी जानकारीसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने राजधानी में वर्षा जल संचयन (आरडब्ल्यूएच) के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उसमें चेतावनी दी गई है कि भूजल प्रदूषण को रोकने के लिए वर्षा जल नालियों के पास नए गड्ढे नहीं बनाए जाने चाहिए। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को दिए एक हलफनामे में डीजेबी ने कहा कि 31 जुलाई को आरडब्ल्यूएच संरचनाओं से जुड़े प्रदूषण जोखिमों की जांच के लिए एक संयुक्त विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई। पैनल ने सिफारिश की कि वर्षा जल के प्रथम प्रवाह को गड्ढों में जाने और जलभृतों को दूषित होने से बचाने के लिए विभाजक लगाए जाएं।एनजीटी फरवरी 2023 से एक मामले की सुनवाई कर रहा है। द्वारका के एक निवासी ने आरोप लगाया था कि उपनगर में आरडब्ल्यूएच गड्ढे भूजल को प्रदूषित कर रहे हैं। मई 2023 में डीजेबी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारियों के निरीक्षण में द्वारका की 235 सोसाइटियों में गड्ढे पाए गए। इनमें से 180 में अमोनियाकल नाइट्रोजन और घुले हुए ठोस पदार्थों की मात्रा अधिक थी। मार्च 2024 में हुए एक अनुवर्ती निरीक्षण में 115 सोसाइटियों में फीकल कोलीफॉर्म की उपस्थिति पाई गई, जबकि चार सोसाइटियों में गड्ढे काम नहीं कर रहे थे।21 अगस्त को अपनी नवीनतम प्रस्तुति में डीजेबी ने कहा कि 31 जुलाई की समिति ने प्रदूषण को रोकने के लिए आगामी गड्ढों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वर्षा जल निकासी क्षेत्रों में कोई आरडब्ल्यूएच संरचना न बने।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:22 IST
Delhi NCR News: वर्षा जल संचयन के लिए नए दिशानिर्देश जारी #NewGuidelinesIssuedForRainwaterHarvesting #SubahSamachar