UP: आगरा दिल्ली हाईवे पर बनाया गया ऐसा कट, जिसकी वजह से गलत दिशा में दाैड़े वाहन; हादसे का खतरा

हाईवे पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में लोगों को रोजाना जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास स्थित बाइक शोरूम के सामने नया कट फिर से खोल दिया गया। इससे हादसे का खतरा बढ़ गया। सर्विस रोड और सिकंदरा की तरफ से आने वाले वाहन कट से मुड़ने के बाद गलत दिशा से आरओबी पर पहुंच रहे थे। वहीं वाहनों को निकालने के लिए ट्रैफिक रोके जाने से खंदारी की तरफ वाहनों की लंबी लाइन भी लग रही थी। आईएसबीटी से लेकर सिकंदरा चाैराहे तक मेट्रो के निर्माण कार्य को डिवाइडर पर बैरिकेडिंग की गई है। गुरुद्वारा के पास स्थित बाइक शोरूम के सामने मंगलवार को कट खोल दिया गया। वहीं पेट्रोल पंप की तरफ वाले कट को बंद कर दिया। इस कारण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय की तरफ से सर्विस रोड पर आने वाले वाहन सीधी नए कट पर आ रहे थे। वहीं हाईवे पर भी वाहनों के मुड़ने पर ट्रैफिक रोके जाने से जाम लग रहा था। यह देखकर पेट्रोल पंप की तरफ बंद किए गए पुराने कट को फिर से खोल दिया गया। इससे रात तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 09:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा दिल्ली हाईवे पर बनाया गया ऐसा कट, जिसकी वजह से गलत दिशा में दाैड़े वाहन; हादसे का खतरा #CityStates #Agra #AgraTraffic #HighwayCut #GuruKaTal #MetroConstruction #WrongSideDriving #TrafficJam #SikandraCrossing #RoadSafety #HighwayChaos #AgraNews #SubahSamachar