Kanpur: न्यू कानपुर सिटी की लॉन्चिंग अप्रैल में, केडीए बोर्ड बैठक में 16 प्रस्ताव पास…ये भी हुए फैसले
कानपुर में केडीए बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी आवासीय योजना अप्रैल में लांच करेगा। शुक्रवार को विकास प्राधिकरण बोर्ड की 142वीं बैठक में चकेरी के पास स्थित ग्राम उचटी में लैंड पूलिंग से आवासीय योजना विकसित करने, भवन स्वामियों को टीओडी जोन का लाभ देने, साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क में भी पेट्रोल पंप के निर्माण सहित 16 प्रस्ताव स्वीकृत हुए। केडीए सभागार में मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बैठक में न्यू कानपुर सिटी योजना के प्रारंभिक ले-आउट को स्वीकृत किया गया। योजना को अप्रैल में लांच करने की तैयारी की जा रही है। ग्राम उचटी में पीपीपी मॉडल पर लैंड पूलिंग के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आवासीय योजना विकसित करने का फैसला लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 09:56 IST
Kanpur: न्यू कानपुर सिटी की लॉन्चिंग अप्रैल में, केडीए बोर्ड बैठक में 16 प्रस्ताव पास…ये भी हुए फैसले #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KdaBoardMeeting #NewKanpurCity #SubahSamachar