माघ मेला : रामानंदाचार्य जयंती पर शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी नए मॉडल की कार
संगम की रेती पर मकर संक्रांति पर्व पर भक्तिमार्गी परंपरा के प्रवर्तक संत जगद्गुरु रामानंदाचार्य की 723 वीं जयंती पर ऊंटों के अलावा सुसज्जित रथों पर भव्य शोभायात्रा संतों ने निकाली। वैष्णव संत रथों के अलावा नए मॉडल की चेचिस वाली डीजल चालित कार पर सवार होकर निकले। इस दौरान पुष्पवर्षा के साथ रास्ते भर जयकारे गूंजते रहे। बाजेगाजे के साथ शोभायात्रा सुबह साढ़े नौ बजे खाक चौक स्थित रामानंद अ मार्ग पर स्थित विजय भक्तमाल के शिविर से निकाली गई। सबसे आगे कगार पर हिटलर बाबा सवार थे। इसके बाद रथों पर शिव, पार्वती और राम दरबार की झांकियां मन मोह रही थीं। रथों पर अखाड़े के खिलाड़ी भी निशान के साथ सवार हुए। शोभायात्रा महावीर पांटून पुल से होकर संगम नोज पहुंची। वहां सविधि पूजन, आरती के बाद बड़े हनुमान मंदिर में संतों ने दर्शन-पूजन किया। इसके बाद त्रिवेणी पांटून पुल से होकर शोभायात्रा दोबारा विजय भक्तमाल शिविर में आकर परिचर्चा में तब्दील हो गई। खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा ने रामानंदाचार्य की महिमा पर रोशनी डाली। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दामोदर दास, शशिकांत दास, ब्रजभूषण दास, राजकुमार दास,महंत गोपाल दास,महंत जगतरामदास, महंत राम हृदयदास उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:49 IST
माघ मेला : रामानंदाचार्य जयंती पर शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी नए मॉडल की कार #CityStates #Prayagraj #MaghMela2023 #Ramanandacharya #RamanandacharyaJayanti2023 #RamanandacharyaJayanti2023Date #SubahSamachar