Saharanpur News: बेसिक शिक्षकों पर जबरन ना थोपी जाए नई पेंशन

सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को वित्त एवं लेखा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नई पेंशन योजना को बेसिक शिक्षकों पर जबरन नहीं थोपने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि नई पेंशन थोपी गई तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा। जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह, जिला महामंत्री इसम सिंह और कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि नई पेंशन योजना एक अप्रैल 2005 के बाद लागू की गई है, जिसे ज्यादातर शिक्षकों ने स्वीकार नहीं किया है। लेकिन अब अधिकारी इसे स्वीकार करने के लिए बेसिक शिक्षकों पर दबाव बना रहे हैं, जो ठीक नहीं है। प्रदेश भर में शिक्षक पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आंदोलनरत हैं। ऐसे में अधिकारियों की मनमानी शिक्षकों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। नई पेंशन योजना को स्वीकार नहीं करने वाले शिक्षकों को कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। यदि अधिकारियों की मनमानी जारी रही तो प्रदेश भर के शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में विनोद पंवार, महीपाल सिंह, पूजा रानी, सुमन रानी, राजकुमार, राव अब्दुल सत्तार, संजय शर्मा, राकेश नौटियाल, धारा सिंह, सीमा, निधि गुप्ता, रामनरेश, समुद्र सेन, जगवीर सिंह आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: बेसिक शिक्षकों पर जबरन ना थोपी जाए नई पेंशन #NewPensionShouldNotBeForcedOnBasicTeachers #SubahSamachar