यूपी में बड़ा स्कैम: एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती घोटाले में नया खुलासा, एक पद पर छह लोगों ली नौकरी; नौ साल से लूट
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन के पदों की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में नया खुलासा हुआ है। अर्पित के नाम पर छह लोगों के नौकरी का मामला सामने आने के बाद अब अंकुर के नाम पर दो और अंकित के नाम पर छह लोगों को नियुक्ति पत्र जारी होने का खुलासा हुआ है। एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती 2016 में 403 अभ्यार्थियों का चयन हुआ था। अर्पित के नाम पर छह एक्सरे टेक्नीशियन ने नियुक्ति पत्र हासिल कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इनमें पांच लगातार वेतन ले रहे हैं। नए मामले में आयोग की ओर से स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजी गई सूची में क्रमांक संख्या 166 पर अंकुर पुत्र नीतू मिश्रा का नाम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:50 IST
यूपी में बड़ा स्कैम: एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती घोटाले में नया खुलासा, एक पद पर छह लोगों ली नौकरी; नौ साल से लूट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar