Good News: खैर में 1.77 करोड़ की लागत से बनेगा रोडवेज का नया बस अड्डा, शासन से मिला बजट
अलीगढ़ जनपद के कस्बा खैर में रोडवेज के पुराने बस स्टैंड के स्थान पर 1.77 करोड़ की लागत से नए सिरे से बस स्टैंड का निर्माण होगा। इसके लिए शासन स्तर से बजट जारी कर दिया गया है। यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इस संबंध में विशेष सचिव केपी सिंह ने पत्र जारी किया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर व अलीगढ़ -टप्पल मार्ग पर खैर एक महत्वपूर्ण कस्बा है। यहां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बस स्टैंड है। लंबे समय से यह बस स्टैंड बदहाल है। यहां से गुजरने वाली बसें बस स्टैंड पर नहीं रुकती हैं। स्थानीय लोग बस स्टैंड शुरू कराने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। अब नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दिखा दी है। इसके निर्माण में 1.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बजट जारी हो गया है। निर्माणदायी संस्था जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 11:20 IST
Good News: खैर में 1.77 करोड़ की लागत से बनेगा रोडवेज का नया बस अड्डा, शासन से मिला बजट #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #KhairAligarh #NewRoadwaysBusStand #GoodNews #UpRoadwaysBusStandKhair #AligarhNews #SubahSamachar