Tehri News: जड़ी पानी, थात और सेंदुल गांव में बनेंगे ग्रामीण पर्यटन के नए केंद्र

ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर पर्यटन का नया रोडमैप तैयार करें अधिकारी : डीएमनई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कहा कि अधिकारी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ग्रामीण पर्यटन को लेकर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने खैट पर्वत के समीप थात गांव और जौनपुर के सेंदुल गांव को भी एडवेंचर टूरिज्म एवं कम्युनिटी बेस्ड टूरिज्म योजना में शामिल करने को कहा।डीएम नितिका खंडेलवाल ने बैठक लेते हुए कहा कि विगत माह समस्त एसडीएम की अध्यक्षता में विकासखंड स्तर पर ग्राम पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य गांव में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। पर्यटन विभाग द्वारा ग्राम टास्क फोर्स के अंतर्गत प्रथम चरण में चंबा के ग्राम सौड़ के निकट जड़ी पानी को एडवेंचर टूरिज्म एवं कम्युनिटी बेस्ड टूरिज्म के दृष्टिगत चयनित किया गया है। डीएम ने सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के प्रधानों के साथ बैठकर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव करने और डीएचओ अरविंद शर्मा को जौनपुर में हॉर्टी–विलेज विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चयनित ग्रामों में टास्क फोर्स के तहत विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की। सीडीओे वरुणा अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में जौनपुर विकासखंड के ग्राम सेंदुल और जाखणीधार में खैट पर्वत के निकट स्थित ग्राम थात को भी उक्त योजना में शामिल करने के सुझाव दिए गए हैं। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी पुनर्वास स्नेहिल कुंवर,पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान,डीटीडीओ एसएस राणा, एसीएमओ डॉ.बृजेश डोभाल,सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, ईई ग्रामीण निर्माण विशाल चौहान आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: जड़ी पानी, थात और सेंदुल गांव में बनेंगे ग्रामीण पर्यटन के नए केंद्र #NewRuralTourismCentersWillBeDevelopedInJariPani #That #AndSendulVillages. #SubahSamachar