Kangra News: इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में नए सत्र का आगाज

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. दीपक बंसल ने पूरे स्टाफ और नए छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने न केवल नए छात्रों और उनके अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया बल्कि कॉलेज की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला। प्रो. डॉ. बंसल ने कहा कि यह संस्थान युवाओं के लिए अवसरों का द्वार है जहां अनुशासन, कठोर परिश्रम, दृढ़ संकल्प और नियमितता के बल पर हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्थान छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करता रहेगा। इसी के साथ नए छात्रों के लिए 10 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम की भी शुरुआत की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में नए सत्र का आगाज #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar