Lucknow News: शंकरपुरवा में डाली जाएगी नई सीवरलाइन
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मंगलवार को शंकरपुरवा-2 क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पंपिंग स्टेशन बनाने व नई सीवर लाइन डालने की बात कही।विधायक ने दौरे के दौरान शंकरपुरवा-2 क्षेत्र के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सीवर, सफाई आदि से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले सात से दस दिनों के अंदर उच्चस्तरीय बैठक के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में जीएम जलकल, जीएम जल निगम, नगर निगम के मुख्य अभियंता एवं स्वेज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। विधायक अधिकारियों के साथ मिलकर शंकरपुरवा-2 में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन बनाने व नई सीवरलाइन डालने के मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:50 IST
Lucknow News: शंकरपुरवा में डाली जाएगी नई सीवरलाइन #Sewer #Lko #SubahSamachar