Trick To Sharpen Scissors: कैंची की धार हो गई खत्म तो ऐसे करें तेज, ये हैं आसान तरीके, नहीं लगेगा कोई पैसा
Trick To Sharpen Scissors: घर में चाकू और कैंची चीजों से का धार अक्सर खत्म हो जाती है। बिना धार वाली कैंची और चाकू से किसी चीज को काटने में काफी परेशानी होती है। अक्सर लोग इस चीज से परेशान होकर उसमें धार लगवाते हैं या नई कैंची खरीद लेते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही आसानी से कैंची में धार लगा सकते हैं। दरअसल, एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अक्सर घर की काम चीजों को लेकर वीडियो शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने बिना धार वाली कैंची को चमकाने का तरीखा बताया है। इससे आप कैंची कुछ मिनटों में ही धार लगा सकते हैं। यह वीडियो आपके बेहद काम का हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:28 IST
Trick To Sharpen Scissors: कैंची की धार हो गई खत्म तो ऐसे करें तेज, ये हैं आसान तरीके, नहीं लगेगा कोई पैसा #Utility #National #NewTrickToSharpenScissors #KainchiKoTejKarneKaTarika #Scissors #SubahSamachar