Lucknow News: मजदूर की मौत के मामले में नया मोड़, हत्या का केस दर्ज

नगराम। छतौनी निवासी मजदूर का शव नाले में पाए जाने के मामले में भाई ने थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पानी में डूबने से उसकी मौत होना बताया था। थाना अध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि छतौनी निवासी मजदूर रामफेर (35) बृहस्पतिवार शाम को घर पर खाना खाते समय आए एक फोन के बाद वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकले थे। वापस नहीं लौटने पर परिजन उन्हें खोज रहे थे। शुक्रवार सुबह उनका शव गांव से दूर नाले में पाया गया था। रविवार को मृतक के भाई सुभाष ने अज्ञात लोगों पर रामफेर की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन की जा रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: मजदूर की मौत के मामले में नया मोड़, हत्या का केस दर्ज #NewTwistInLaborer'sDeathCase #MurderCaseRegistered #SubahSamachar